आंवला, बरेली। जनपद के आंवला में भूतेश्वर मंदिर के समीप रामनगर रोड पर डंपर की चपेट मे आने से साइकिल सवार हाईस्कूल की छात्रा गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद डंपर लेकर चालक फरार हो गया। बाइक सवारों ने करीब 10 किलोमीटर तक डंपर का पीछा किया लेकिन चालक को नहीं पकड़ सके। हालांकि युवकों ने डंपर का नंबर नोट कर लिया है। आंवला के मोहल्ला मिर्जापुर निवासी मनु (15 वर्ष) पुत्री मनोज कुमार मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे कोचिंग से लौट रही थी। भूतेश्वर मंदिर के समीप बरेली की तरफ से आ रहे डंपर ने छात्रा को चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने छात्रा को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया। उसे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा के पिता सेना मे है। वह 15 दिन पहले छुट्टी खत्म होने के बाद वापस ड्यूटी पर गए थे। छात्रा की हालत गंभीर बताई गई है। उधर हादसे के बाद डंपर लेकर चालक फरार हो गया। स्थानीय युवकों ने डंपर चालक का करीब 10 किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन उसे पकड़ नही सके। हालांकि युवक ने डंपर को नंबर नोट कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव