आंवला मे ठेकेदारी का झांसा देकर 16 लाख की ठगी, कन्नौज का ठेकेदार तीन लोगों से रुपए लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

आंवला, बरेली। जनपद के आंवला मे एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जनपद कन्नौज का रहने वाला एक ठेकेदार तीन लोगों को ठेकेदारी मे मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 16 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कन्नौज के सिकंदरपुर नौली के भगत सिंह नगर का रहने वाला राजा गुप्ता पुल और सीसी रोड का ठेकेदार है। वह आंवला में डिग्री कॉलेज के पास रहने वाले सुनील कुमार के यहां आने-जाने लगा। धीरे-धीरे परिचय बढ़ने पर उसने ठेकेदारी से होने वाले मुनाफे का लालच देकर सुनील से 7 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। इतना ही नही पिता के ऑपरेशन का बहाना बनाकर सुनील के पिता से भी 2 लाख 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसी तरह उसने कस्बे के मोहल्ला लठैता निवासी विमल सिंह से 3 लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए। जिसमें से मात्र 59,500 रुपए ही वापस किए। ठेकेदार लठैता मोहल्ले में अरविंद सिंह के मकान मे किराए पर रहता था और उनसे भी ठेकेदारी में लगाने के नाम पर 4 लाख रुपए ले गया। पीड़ितों का कहना है कि अब ठेकेदार का मोबाइल भी बंद जा रहा है और वह कही नही मिल रहा है। कुल मिलाकर ठेकेदार ने तीनों व्यक्तियों से 15 लाख 95 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस ने मामले मे धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *