बरेली। जिले की तहसील आंवला मे अपने गांव से रामनगर की ओर आ रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से घायलों को आंवला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल बरेली रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक तहसील आंवला के गांव बसंतपुर निवासी घायल लाल सिंह ने बताया कि वह अपने गांव बसन्तपुर से रामनगर की ओर अपने साथी धर्मपाल सिंह के साथ आ रहा था। जैसे ही उनकी बाइक आंवला से रामनगर की ओर पहुंची बैसे ही सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों घायल होकर गिर गए। जिसमें धर्मपाल सिंह पुत्र झांझन लाल निवासी बसंतपुर के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है जबकि लालसिंह के हेलमेट लगा होने की वजह से थोड़ी चोट मुंह पर लगी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर ऑवला की रामनगर चौकी पर खड़ा कर दिया। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव