आंवला मे जीत का जश्न मना रहे भाजपा नेताओं मे चले लात घूंसे, पूर्व चेयरमैन समेत चार पर मुकदमा

बरेली। हरियाणा मे भाजपा की जीत के जश्न के दौरान दो भाजपा नेताओं के बीच नोकझोंक होने के बाद जमकर मारपीट हुई थी। दोनों ने पहले घर में एक-दूसरे पर लातघूंसे बरसाए। फिर बाहर निकलकर एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। जश्न मे शामिल तमाम भाजपा कार्यकर्ता इस मारपीट का तमाशा देखते रहे। एक भाजपा नेता की ओर से थाने मे तहरीर दी गई थी। अब पूर्व चेयरमैन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता मनोज मौर्य ने हरियाणा में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपाइयों को अपने घर बुलाया था। इस दौरान संजीव सक्सेना अपने साथी योगेश सक्सेना, शशांक सक्सेना आदि के साथ आया और उन लोगों पर हमला कर दिया। उनको लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। संजीव सक्सेना ने उन पर कैंची से भी हमला कर दिया। कैंची उनकी पीठ में लगी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागे। इस दौरान आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभाकर शर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल प्रभाकर को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *