आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला कस्बे की महाराज पुरम कॉलोनी स्थित गायत्री शक्ति पीठ स्थल पर शुक्रवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुई। कृष्णा सखी गायत्री शक्ति पीठ महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस कथा में प्रयागराज के आचार्य सुशील मिश्र कथा का वाचन करेंगे। शुक्रवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो पक्का कटरा, भुर्जी टोला, स्टेट बैंक चौराहा, छोटी बाजार से होती हुई मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। कथा का आयोजन 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 4 से रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। सभासद सपना अग्रवाल, सीमा सक्सेना, रचना प्रजापति, मीरा अग्रवाल, ऋऋचा माहेश्वरी, खुशी शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, शीतल माहेश्वरी, मिथलेश माहेश्वरी, राजेश सक्सेना, राधा कृष्ण माहेश्वरी, संजय अग्रवाल उर्फ बॉबी, नीटू खंडेलवाल, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
