आंवला, बरेली। जनपद के आंवला-बिसौली रोड पर मनौना गांव के पास दो बदमाशों ने तंमचे की नोक पर मजदूर की बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव गुलेली निवासी सोमवीर ने बताया कि वह शनिवार शाम साढ़े छह बजे बाइक से आंवला से अपने घर गुलेली जा रहा था। गांव मनौना से पहले पेट्रोल पंप के समीप उसे दो लोग मिले और उन्होने उससे बाइक पर गुलेली तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। उसने बाइक पर बैठा लिया। मनौना से लगभग एक किमी दूरी चलने के बाद बदमाशों ने पेशाब का बहाना कर बाइक रुकवाई। वह दोनों बाइक से नीचे उतर गए। उनमे से एक ने सोमवीर के कनपटी पर तमंचा रख दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। वह उसका मोबाइल और बाइक छीनकर भाग गए। उसने पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की। आपको बता दे कि इसी रोड पर तीन फरवरी की रात को भी नगर के मोहल्ला किसान टोला निवासी अमर सिंह की बाइक लूट ली गई थी। वह जमालपुर से शादी मे सम्मिलित होकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी मनौना शराब भट्टी के पास तीन लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। उसकी बाइक और 15 सौ रुपये छीन लिए थे। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि गुलेली का शिकायतकर्ता सोमपाल शराब के नशे मे था। वह एक व्यक्ति को पहचानने की बात कह रहा था लेकिन उसका नाम नही बता पाया। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव