आंवला, बरेली। जनपद की आंवला नगर पालिका परिषद की ओर से भाई दूज के पावन पर्व पर बहनों को नगर में आवागमन के लिए फ्री ई-रिक्शा की सुविधा दी गयी। चेयरमैन सैय्यद आबिद अली ने सुबह करीब 8 बजे हरी झंडी दिखाकर पालिका परिसर से 52 ई-रिक्शा रवाना किए। चेयरमैन ने बताया कि बीते पांच वर्षों से हिंदू बहनों के पर्व रक्षाबंधन और भाई दूज पर नगर मे फ्री यात्रा के लिए वह ई रिक्शा चलवाते आ रहे है। वर्तमान मे नगरपालिका परिषद की ओर से यह सेवा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा बहनों को मुफ्त मे नगर के सभी बस स्टॉप चौराहों आदि स्थानों पर पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि दिन मे सौ ई-रिक्शा चलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। सुबह 52 ई-रिक्शा से शुरुआत की गयी। चेयरमैन स्वयं सभासदों के साथ रिक्शा चलाकर आंवला रोडवेज बस स्टॉप पर पहुंचे और वहां मौजूद बहनों को भाई दूज की बधाई दी। इस दौरान रामबहादुर प्रजापति, लियाकत अली, बंटी, जितेंद्र कुमार, इबले हसन, लकी तिवारी, सैय्यद सैय्यद फैज अली, सैय्यद हिदायत अली, आदिल शेख, किशोर सागर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
