आंवला, बरेली। जनपद के आंवला की एक बैंक शाखा मे रिश्वत मांगने के दो मामले सामने आए है। जिसमें रिश्वत लेते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें रिश्वत के रुपये लेते हुए और रकम मांगने की बात स्पष्ट हो रही है। समूह की महिलाओं ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला खेड़ा के पलक महिला स्वयं सहायता समूह, सूरज महिला स्वयं सहायता समूह, किशोरी स्वयं सहायता समूह, तपस्या स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आरोप लगाते बताया कि उनके समूह के बैंक खाते थाने के समीप की एक बैंक से संचालित है। 16 जनवरी की सुबह 11 बजे समूह की महिलाएं सीसीएल (क्रेडिट कार्ड लिमिट) कराने के लिए बैंक में गई हुई थी। बैंक मैनेजर ने दोपहर साढ़े तीन बजे तक सीसीएल के लिए रोके रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि मैनेजर ने सीसीएल करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे। उन्होंने फील्ड आफिसर को 10 हजार रुपये दे दिए। परंतु बैंक मैनेजर 10 हजार रुपये अपने लिए मांग रहे है। रुपये न देने पर रकम खाते मे ट्रांसफर करने से इन्कार कर रहे है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि रुपये देने से इन्कार करने पर बैंक मैनेजर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और सीसीएल करने से साफ इन्कार कर दिया। महिलाओं ने सीसीएल करवाने और बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में सुलेखा, रश्मि, गुड़िया, संग्रह शर्मा, नीरज शर्मा, सरिता शर्मा, सोमवती, मालती, बीना देवी, भूदेई, नत्थो देवी के नाम अंकित है। वही गनेशपुर मजरा धर्मपुर निवासी सोरन ने बताया कि उसका कृषि ऋण खाता और डेयरी ऋण खाता थाने के समीप स्थित एक बैंक मे है। 24 जनवरी को बैंक आने पर मैनेजर ने उससे दोनों खातों का रिन्यूअल करने और रिन्यूअल प्रक्रिया के लिए बैंक में रहने वाले एक व्यक्ति से मिलने की बात कही। उसने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने दोनों खातों के रिन्यूअल (नवीनीकरण) प्रक्रिया में बैंक मैनेजर को 20 हजार रुपये देने और न देने पर रिन्यूअल न होने की बात कही। उसने बताया कि उसने उस व्यक्ति को 5 हजार रुपये दे दिए। परंतु वह और रुपये मांगने लगा। रुपये न देने पर आरसी काटने और जेल भिजवाने की धमकी दी। जिससे किसान सदमे मे आ गया। उक्त घटना की एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली। वही एक ही बैंक मे रिश्वत मांगने की दो शिकायतें और एक में साक्ष्य के रुप में वीडियो वायरल होने से बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध बन गयी है। बड़ौदा यूपी बैंक शाखा आंवला के मैनेजर साकेत यादव ने बताया कि समूह की महिलाए सीसीएल की बैंक प्रक्रिया पूर्ण नही कर रही थी। प्रक्रिया पूर्ण करने की कहने पर वह भड़क गई। उन्होंने बैंक में अभद्रता की। महिलाएं फाइल पटक कर चली गई। इस संबंध में परियोजना अधिकारी और रीजनल कार्यालय में शिकायत भेजी गई है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार बताये। रिश्वत लेते हुए वीडियो के संबंध में बताया कि उक्त व्यक्ति बैंक का कर्मचारी नही है। वह डाक विभाग मे तैनात है। यदि उस प्रकरण में उनके पास शिकायत आती है तो वह उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। एसडीएम आंवला एन राम ने बताया कि महिलाओं ने शिकायत की है। उक्त शाखा की पहले भी शिकायतें आ चुकी है। इस संबंध मे रीजनल कार्यालय से वार्ता कर कार्रवाई कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव