सीतापुर- जिला प्रशासन आंदोलन के चौबीसवें दिन भी मूक दर्शक की भूमिका में रहा!अब हम सभी के पास सहारा इंडिया द्वारा की गई लूट के सम्बन्ध में मा० मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात के लिए पदयात्रा के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है!विगत 13 जनवरी को इस मांग को लेकर जिला अधिकारी सीतापुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था,परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई!यह बात धरना स्थल पर उपस्थित संगठन पदाधिकारियों व सहारा निवेशकों को संबोधित करते हुए किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/ प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कही!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि सभी को पता है वर्तमान का सत्ता पक्ष आम जनता के साथ ठगी करने वाले गिरोहों से मिलकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहा है!इस लिए लुटेरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को आर पार की लड़ाई लड़नी आती है!शासन के जिम्मेदारों को सोचना होगा कि हम सभी पीड़ितों को सड़कों पर उतर कर संघर्ष के लिए मजबूर न किया जाए!निवेशक संघर्ष मोर्चा नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है हम सभी को अपने पैसे के लिए धरना स्थल पर बैठ कर आवाज़ बुलंद करनी पड़ रही है,फिर भी शासन और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही!शीघ्र ही अब हम सभी को आगे की रणनीति बनाकर अपनी जमा पूंजी के लिए जिम्मेदारों के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी रणनीति अपनानी होगी!धरना स्थल पर जितेन्द्र मिश्रा,अंबुज श्रीवास्तव, उदय राज सिंह,राजकुमार श्रीवास्तव,सीमा राठौर,गीता सिंह,सचेन्द्र मिश्रा,मनीष मिश्रा,नैपाल सिंह,पी सी वर्मा,लक्ष्मी देवी,जय देवी मिश्रा,कौशल कुमार गुप्ता,निर्मला देवी,तरुन कुमार वर्मा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी