सीतापुर- सहारा इंडिया के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा व निवेशक साथियों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के इकतिसवें दिन आज समूचे भारत में मा०राष्ट्रपति महोदया,मा०प्रधानमंत्री, मा०सहकारिता व वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सीतापुर के माध्यम से सौंपा गया! उपस्थित साथियों ने जुलूस निकाल कर नारेबाज़ी करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई!संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक पीड़ितों का बकाया भुगतान नहीं हो जाता!बस निवेशक साथी एकजुटता के साथ आंदोलन में हिस्सेदारी सुनिश्चित करें!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि यह कैसी विडम्बना है हम सभी सहारा इंडिया के विरुद्ध आंदोलन शुरु किए हैं,दूसरी तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार की छत्रछाया में अडानी समूह द्वारा एल आई सी व स्टेट बैंक लूट की गूंज के साथ समूचे देशवासियों को चूना लगाया गया है!महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि देश का यह कैसा दुर्भाग्य है हम सभी भरोसा करके जनप्रतिनिधि चुनकर सरकार बनाते हैं और सरकार ही हमें लुटवाने की भूमिका अदा कर रही है!सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह ने कहा कि सीतापुर जोन में निवेशकों के साथ धोखा कर ठगी में जिम्मेदारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाकर उनसे वसूली की जाएगी! जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र द्वारा स्वप्ना राय, सुब्रत राय,करुणेश अवस्थी अनिल कुमार पांडे,डी के श्रीवास्तव, रोमी दत्ता,प्रदीप श्रीवास्तव,राणा जिया,लक्ष्मण यादव, फूल बाबू सिंह, मनोज कुमार,विवेक कुमार मिश्रा पर जालसाजी मुकदमे हेतु कोतवाली शहर एस आई को धरना स्थल पर लिखित सूचना प्रेषित की गई!आज धरना स्थल पर के के गुप्ता,रवि शर्मा, राम औजार,संत राम मौर्य,बबलू प्रजापति,मोहिनी शर्मा, कृष्णा राठौर, मुन्नी देवी, देशराज,राजकुमार श्रीवास्तव,गीता राठौर,अवधेश कुमार बघेल,धीरज त्रिपाठी,पी सी वर्मा, मूलचंद,रियाज अली,मो० फारूक, प्रकाश वर्मा, महेश्वरी, उषा देवी, ममता देवी,सुधा,राहुल सिंह सावित्री सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे!
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी