बिहार-वैशाली ज़िले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आँगनवाड़ी सेविका,सहायका की बहाली किया गया,मालूम हो की बिहार सरकार ने 2016 -17 में आँगनवाड़ी की बहाली निकाली थी,जाती बहुलता के आधार पर बहाली किया जाना था,आज दिनांक 7 -04 -2018 को जाती बहुलता के आधार पे राम जानकी मंदिर के परिसर में वार्ड के सभी लोगों के सामने पर्यवेक्षिका कीर्ति कुमारी ने केंद्र संख्या 132 केलिए मनीषा सिंह को सेविका तथा रानी देवी को सहायका के पद पर चयन करते हुए नियुक्ति पत्र दीया गया,मौके पर सी.डी. पी.ओ,मुखिया पति टुनटुन महतो,पंचायत समिति सदस्य सीताराम पासवान,समाज सेवि राम बाबू पासवान, वार्ड सदस्या सविता देवी,राहुल कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह,हरेंद्र पासवान,उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी, पटना /बिहार