बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विकास क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री प्राइमरी कक्षाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन को ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण बीईओ बबिता सिंह के देखरेख मे कस्बे के परिषदीय स्कूल मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज द्वितीय के परिसर मे शुरू हुआ। परिषदीय स्कूल के भवन में शुरू हुए प्रशिक्षण मे क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों से साठ आंगनबाड़ी कार्यकत्री तीस टीस के बैच मे प्रशिक्षण ले रही है। सोमवार को प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक उर्मिला देवी, विमला देवी व एआरपी हरिओम दत्त ने परिचय सत्र के साथ ही आइस ब्रेकर गतिविधियां, आईसीसी का महत्व, विकास के चरण, स्वतंत्र एवं निर्देशित खेलों के साथ खुले व बन्द प्रश्नो पर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश सरकार के द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा सके। सीडीपीओ इंदिरा परिवार ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे 125 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात हैं। जो विभिन्न केन्द्रों पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को सरकार से प्राप्त पूरक सेवाएं दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव