आजमगढ़- आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की बैठक सोमवार को सिधारी स्थित शिवमंदिर पर जिलाध्यक्ष सीमा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में 17 सूत्री मांगां को लेकर समाधान न होने पर दोबारा आंदोलन तेज करने का निर्णय लेते हुए आगामी एक अक्टूबर से कार्यकर्त्रियां बेमियादी हड़ताल करेगी। जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को न्यूनतम 18 हजार रूपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाय। सहायिकाओं को न्यूनतम 9 हजार रूपये मानदेय प्रतिमाह दिया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सामान्य योग्यता व सामान्य कार्य के आधार पर कार्यकत्री के बराबर मानदेय दिया जाय सहित लम्बित 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री के ठोस आश्वासन देने के बाद भी 30 सितम्बर तक मानदेय वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी न होने पर 1 अक्टूबर से कार्यकर्ता व सहायिकता अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया हैं। इस आंदोलन की सफलता के लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है। गांधी जयंती के दिन भी विरोध जारी रहेगा। 3 अक्टूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। इसके बाद भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 1 नवम्बर से प्रदेश मुख्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से बेमियादी हड़ताल की जायेगी। बैठक में कंचन यादव, संगीता गौड़, सरोज पाल, प्रमिला, कुसुम, रेखा, बिन्दुमति, सर्वेश, लक्ष्मी, सुमन, माधुरी, अर्चना, रीना, शंकुतला, किरण, शशि, मंजुला, मंजू मौर्या, सुशीला मौर्या, माधुरी, शैलजा पाल, शशिकला यादव, सुभावति गौंड सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्रियां मौजूद रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़