बरेली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवतियों, धात्री माताओं और बच्चों को पोषाहार वितरण के लिए चेहरा मिलान (फेस कैप्चरिंग) और ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन कई केंद्रों पर यह काम धीमी गति से चल रहा है। शनिवार को सीडीओ देवयानी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी और सभी सीडीपीओ ने अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। कुछ केंद्रों पर कर्मचारियों ने सर्वर की समस्या बताई। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने भुता ब्लाक मे छह आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर ई-केवाईसी और फेस कैप्चरिंग की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि सभी लाभार्थियों का ई-केवाईसी और फेस कैप्चरिंग पूरा किया जाए, ताकि उन्हें पोषाहार का लाभ दिया जा सके। सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी की अपडेट लें और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाली कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों की डिटेल भेजें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।।
बरेली से कपिल यादव