आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी के लिए लाइन मे एमए-एमएससी और बीएड डिग्रीधारी, 10280 आवेदन

बरेली। एमएससी, एमए और बीएड कर किसी ने शिक्षक तो किसी ने प्रशासनिक अफसर बनने का सपना देखा था लेकिन हर रास्ता बंद नजर आने के बाद उनकी उम्मीदें अब आठ हजार रुपये के मासिक मानदेय वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी पर आकर ठहर गई। जनपद मे कुल 311 पदों पर भर्ती होनी है। सरकार की ओर से इनकी अर्हता इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है लेकिन आवेदन करने वाली 10,280 महिलाओं में तमाम उच्चशिक्षित है। जनपद मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 311 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा 14 मार्च 2024 को की गई थी। इसके बाद 27 अप्रैल तक आवेदन लिए गए लेकिन इसी बीच लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से भर्ती प्रक्रिया रुक गई। अब करीब 10 महीने बाद दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। 311 पदों के सापेक्ष जिले के 14 ब्लॉकों से 10 हजार 280 महिलाओं ने आवेदन किए है। फिलहाल बिथरी चैनपुर ब्लॉक के आवेदनों का ही भौतिक सत्यापन हुआ है। इसमें पता चला है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए आवेदन करने वाली तमाम महिला उच्चशिक्षित हैं। उर्मिला नाम की आवेदक ने एमए कर रखा है। अविवाहित शहरीन ने बायो से एमएससी किया है, कोई और नौकरी न मिलने की वजह से उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए आवेदन किया गया है। बेरोजगारी की हालत क्या है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भोजीपुरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव भोजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद पर भर्ती होनी है मगर इसके लिए 385 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। इसी तरह क्यारा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारा में भी एक पद पर ही भर्ती होनी है, मगर यहां भी साढ़े तीन सौ से ज्यादा आवेदन किए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 311 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आवेदकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। पारदर्शी ढंग से भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। एक सप्ताह मे रिक्त पदों पर भर्ती हो जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *