हमीरपुर – सुमेरपुर विकासखंड के सिमनौड़ी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है! उस गांव की 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने आज कुछेछा स्थित विकास भवन आकर मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ जांच कराकर दंडित करने की मांग की! सिमनौड़ी गांव की मंजू देवी, गुड़िया, राम देवी, उषा, अर्चना, सविता, नीता, ज्योति, श्यामा, जय देवी, सुशीला, महारानियां, सुमित्रा, देवकी,दयारानी, शिवदेवी रामप्यारी, संपत, रामदुलारी, महामती, शांति, सलमा आदि महिलाओं ने सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर शिवदेवी पत्नी अनूप साहू तैनात है! जो बच्चों को पूरा राशन का वितरण नहीं करती है! कहने पर आधा अधूरा राशन देती है! गांव की महिलाओं ने जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री से पूरा राशन मांगा तब उनके पति ने गांव की महिलाओं के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया! जिसके बाद महिलाएं अपने घर वापस लौट गई! ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ जांच करा कर दंडित करने की मांग की है!सिमनौड़ी गांव की महिला मंजू देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य से की गई है! जिस पर उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है! महिलाओं ने सभी बच्चों को पूरा राशन दिए जाने की मांग की है!
आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पूरा राशन न देने का आरोप:दो दर्जन महिलाओं ने सीडीओ से की आंगनबाड़ी की शिकायत
