आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ईसीसीई एजुकेटर्स की नियुक्ति का जताया विरोध

बरेली। सोमवार को सैकड़ों की संख्या मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना दुखड़ा सुनाया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटर नियुक्त करने का विरोध किया। इस संबंध में अधिकारियों को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपा गया। कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी भी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचीं। संगठन की जिलाध्यक्ष ओमवती गंगवार ने बताया कि आईसीडीएस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों की तरफ से जो छह मूल सेवाएं दी जाती हैं उनमें सबसे प्रमुख तीन से छह साल के बच्चों का स्कूल पूर्व शिक्षण कार्य है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लंबे समय से अपना काम पूरी कुशलता के साथ कर रही हैं। केंद्रों के बेसिक स्कूलों से संबद्ध होने के बाद पिछले दो साल से इन्हें दोबारा प्रशिक्षित किया गया है। लेकिन इन प्रशिक्षित कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोतरी करने, प्रमोशन, खाली पदों पर नियुक्ति, रिटायरमेंट लाभ देने की जगह उनके मूल कार्य के लिए अलग से भारी भरकम मानदेय पर ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्तियां की जा रही हैं। ये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों व सेवाओं का अतिक्रमण है। मांग की गई कि ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्तियों पर विचार किया जाए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतन भी 10 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *