बरेली – अहीर समाज के युवाओं ने आज अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। युवाओं की विशाल रैली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां अहीर समाज के युवाओं द्वारा जिला अधिकारी बरेली को सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमे प्रमुख रूप से युवाओं द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग की गई।
इस दौरान युवाओ ने बताया कि यदि जाति के आधार पर जिस प्रकार से देश में सभी रेजीमेंट बनी है अहीर समाज को इससे दूर क्यों रखा गया। देश की सेवा करते हुए सेना में अहीर समाज के लोग जीवन देकर देश की रक्षा की है। देश की सुरक्षा के लिए अपने जीवन भी त्याग दिए है फिर भी सरकार द्वारा अहीर समाज के साथ दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है सरकार द्वारा अगर हमारी मांगे पूरी न हुई तो सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा जो हमारी मांगे पूरी करेगा हमारा वोट उसी को जाएगा ।
– बरेली से तकी रज़ा