बरेली। फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल अपने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान भी उन्होंने पचौमी, अहिच्छत्र और मनौना धाम को पयर्टन स्थल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए कई सुझाव भी दिए। बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में सभी ने अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान डॉ. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि पचौमी, अहिच्छत्र और मनौना धाम को पयर्टन के रूप में विकसित करने से रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। डॉ. श्याम विहारी ने इसके लिए तीनों स्थलों की संपूर्ण जानकारी के साथ कॉफी टेबल बुक लांच करने की भी सलाह दी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। छत्रपाल गंगवार ने बताया कि बैठक के दौरान काफी खुशनुमा माहौल था। बैठक खत्म होने के बाद श्याम बिहारी लाल के सीने मे अचानक दर्द उठा और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव
