अस्पताल रोड पर गरजा बुलडोजर, 19 हजार जुर्माना वसूला

बरेली। जिला अस्पताल रोड पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने गुरुवार को बड़े स्तर पर हंगामा मचाया लेकिन असर सीमित रहा। अभियान के दौरान बुलडोजर भी दिखाया गया लेकिन अतिक्रमण करने वाले टीम के आने से पहले ही भाग गए। जिनका सामान जब्त किया गया उनसे ही जुर्माना वसूला गया। टीम के जाते ही अतिक्रमण फिर जस का तस हो गया। गुरुवार को नगर निगम का अमला बुलडोजर लेकर कोतवाली से होते हुए जिला अस्पताल रोड पर पहुंचा। टीम को देखते ही अतिक्रमणकारी वहां से सामान लेकर भाग खड़े हुए। टीम ने सबसे पहले कोतवाली से कुमार टाकीज, जिला अस्पताल रोड और घंटाघर तक फैले अतिक्रमण पर कार्रवाई की। लोगों का आरोप है कि अभियान मे फड़ वालों से 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया लेकिन अन्य अतिक्रमणकारियों को बिना किसी ठोस कार्रवाई के छोड़ दिया गया। अधिकांश अतिक्रमण जस का तस बने रहे। नगर निगम का अभियान खानापूर्ति रहा है। नागरिकों का कहना है कि रोड पर एंबुलेंस और अन्य वाहनों की आवाजाही अब भी बाधित है और वास्तविक अतिक्रमण मुक्त सड़क की दिशा मे कोई ठोस असर नही दिखा। शहर की सबसे व्यस्त और संवेदनशील सड़कों में शुमार जिला अस्पताल रोड पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा तो पूरे इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। सड़क किनारे अवैध कब्जे जमाए बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कपड़े, जूते-चप्पल और रोजमर्रा के सामान के फड़ लगाने वाले इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ ही मिनटों में सड़क का नजारा पूरी तरह बदल गया। थोड़ी देर के बाद फिर उसी जगह आ गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *