आजमगढ़ – मंडलीय जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को जल्द ही एमआरआई की सुविधा मिलेगी। भवन निर्माण के लिए प्रथम किस्त का 43 लाख रुपये मिला था। बजट के अभाव में रुके निर्माण को गति देने के लिए शासन से बकाया धनराशि 53 लाख रुपये दे दिया गया है।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन ढाई से तीन हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। मरीजों को एमआरआई कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है जो काफी महंगा साबित होता है। मरीजों की समस्याओं को देखते हुए शासन द्वारा मंडलीय जिला चिकित्सालय परिसर में वित्तीय वर्ष 2017-18 में एमआरआई कक्ष के लिए भवन का निर्माण शुरू किया गया है। भवन निर्माण के लिए 96.87 लाख की स्वीकृति मिली थी जिसमें प्रथम किस्त के तौर पर 43 लाख रुपये अवमुक्त किया गया था। भवन में लगभग 50 फीसदी काम हुआ, उसके बाद धन के अभाव में चार माह पूर्व निर्माण ठप हो गया था। धन के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। एक सप्ताह पूर्व शेष 53 लाख की धनराशि शासन द्वारा भेज दी गई। भवन का निर्माण शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इसी वर्ष भवन बनकर तैयार हो जाएगा। नए वर्ष से एमआरआई के मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़