शाही, बरेली। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव की गर्भवती महिला को गांव की आशा कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां ऑपरेशन के दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। उसके आधे घंटे बाद प्रसूता की मौत हो गई। थाना शाही पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है सोमवार को गुलाब फतेहगंज पश्चिमी के गांव कुल्छा गांव की आशा के शरबती ने गांव के ही गर्भवती महिला रूपा देवी (28) को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। आशा रूपा देवी को सास व देवरानी के साथ रहपुरा जागीर रोड फतेहगंज पश्चिमी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गई। आशा ने बताया कि प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी है। डिलीवरी की जाएगी। इसी बीच ऑपरेशन के दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन गर्भवती महिला का ब्लड बहने लगा। उसके कुछ ही घंटों बाद गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा के बाद परिजनों मृतका के शव को अपने घर ले आए लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को मृतका का शव परिजन थाना शाही में ले आए और इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए आशा के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मृतका के पति ने इलाज में लापरवाही व आशा के खिलाफ तहरीर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव