बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के गांव खिरका जगतपुर स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक पर ग्रामीणों ने गैर कानूनी रूप से कॉलेज के बेसमेंट का पानी खेतों में निकालने से फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। इस बाबत ग्रामीणों ने मीरगंज के एसडीएम व थाना प्रभारी से शिकायत की है। जिस पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है। आपको बता दें कि कस्बे के गांव खिरका जगतपुर निवासी जीवनलाल, पीतम लाल, स्वदेश कुमार, यशपाल, वीरपाल, अशोक कुमार सहित ग्राम प्रधान जितेन्द्र गंगवार बीडीसी रेखा रानी ने एसडीएम मीरगंज व पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र मे कहा है कि खिरका जगतपुर रकबे मे स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज बेसमेंट का पानी प्रतिदिन इंजन से खींचकर उनके खेतों में छोड़ रहे है। जिससे जीवन लाल व वीरपाल की 7 बीघा अरबी तथा 12 बीघा गन्ना, प्रधान जितेंद्र कुमार का आठ बीघा गन्ना, यशपाल का 3 बीघा खेत में खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। अन्य किसानों की फसल भी बर्बाद हो गयी। जिसकी अनुमानित लागत 52 लाख रुपये है। आगे बताया कि इंस्टिट्यूट के मैनेजर के पास जाकर पानी निकालने का विरोध किया तो ग्रामीणों के साथ मारपीट कर भगा दिया और कहा कि जो करना है करो पानी ऐसे ही छोड़ेंगे। एसडीएम ने पुलिस को जांच करने के आदेश दिए है। वही ग्रामीणों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। एसओ ने बताया पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव