आजमगढ़ – भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर अस्थी कलस विसर्जन यात्रा व श्रद्धांजलि सभा की व्यवस्था की तैयारी बैठक हुई । बैठक में क्षेत्रिय महामंत्री देवेंद्र यादव मौजूद रहे ।
जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री परमश्रद्धेय स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां पवित्र तमसा में विसर्जन के लिए 25अगस्त को आजमगढ़ ले आई जा रही हैं। अस्थि कलश यात्रा दिल्ली से लखनऊ, देवरिया से 24अगस्त को बलिया पहुचेंगी ।बलिया में रात्रि विश्राम के बाद सबह 9 बजे बलिया से मऊ होते हुए मोहम्दाबाद-आजमगढ़ मार्ग पर स्थिति केरमा भुजही स्थान से आजमगढ़ सीमा में 25अगस्त को दोपहर 12बजे प्रवेश करेगा ,उसके बाद सठियांव, शाहगढ़, सिधारी शंकर जी तिराहा, सिधारी हाइडिल चौराहा, शारदा चौराहा मडया,रैदोपुर तिराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, अग्रसेन चौराहा, पं. दीनदयाल उपाध्याय चौराहा,बवाली मोड लाइफ लाइन चौराहा होते हुए अस्थी विसर्जन स्थल राजघाट तमसा तट पर 2 बजे पहुंचे गी ।राजघाट पर श्रद्धांजलि सभा के बाद माननीय अटल जी की अस्थियां पवित्र तमसा में विधिपूर्वक विसर्जित किया जाएगा।
क्षेत्रिय महामंत्री देवेन्द्र यादव ने बताया कि भारत माता के अमर सपूत अटल बिहारी वाजपेयी जी भारत ही नहीं विश्व के लोकप्रिय नेताओं में सर्वश्रेष्ठ थे। उनके निधन का दुखद समाचार पाकर पूरे देश से लोग दिल्ली अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।जो लोग दिल्ली नहीं पहुंच पाए उनको भी अटल जी की अस्थी विसर्जन यात्रा के माध्यम से श्रद्धा-सुमन अर्पित करने का अवसर मिल रहा है। अस्थी कलश यात्रा निर्धारित स्थानों पर रोक कर लोगों को यह अवसर मिलेगा। इस यात्रा में सभी दलों के लोग शामिल रहेंगे।बैठक के बाद सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह के साथ श्रद्धांजलि व विसर्जन स्थल राजघाट का व्यवस्था की दृष्टि से निरिक्षण किये ।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा घनश्याम पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्ण पाल ,दुर्गविजय यादव व कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा व रामपाल सिंह, हनुमन्त सिंह पंकज सिंह कौशिक, अनिरुद्ध सिंह, विनोद उपाध्याय जिला ऋषिकांत राय,जगत नरायन गोड़ व हरीश तिवारी, हरेंद्र सिंह, प्रेमप्रकाश राय,शिवनाथ सिंह,हरबंस मिश्र, विवेक सिंह सोनू,हरि प्रकाश राय,नागेंद्र पटेल व महेंद्र मौर्य राधेश्याम सिंह गुड्डू, लक्ष्मण मौर्या, विनय प्रकाश गुप्ता के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़