अस्थि कलश यात्रा के दौरान कई मंत्रियों ने दी पुष्प श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश- रायसेन वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह एवं संस्कृति तथा पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा रायसेन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए। रायसेन में सागर तिराहे स्थित वन परिसर के समीप रथ में पहुंचकर अस्थि कलश पर मंत्रीद्वय सहित बड़ी संख्या मे नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। शहर के मुख्य मार्ग से होकर अस्थि कलश यात्रा गैरतगंज, सिलवानी, उदयपुरा होते हुए नरसिंहपुर के लिए रवाना हुई। मार्ग में अपार जनसमूह अपने लाड़ले सपूत अटल बिहारी वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं। साथ ही अटल जी के सम्मान में गगनभेदी नारे भी सुनाई दे रहे हैं।
– दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी ,नलखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *