बरेली- बरेली कॉलेज का स्थापना 186वां स्थापना दिवस कल , अस्थाई कर्मचारी केक काटकर मनाएंगे और केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की मुहिम को तेज करेंगे । बरेली कॉलेज बरेली का 186वां स्थापना दिवस कल 17 जुलाई को मनाया जाएगा, बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों ने अबकी बार केक काटकर स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की है। यह कार्यक्रम दोपहर 2-00बजे पुस्तकालय में होगा ।इस अवसर पर विचार गोष्ठी भी तय है जिसमें महाविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग पर फोकस कर वार्ता होगी। अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि हम बहुत वर्षो से इस ऐतिहासिक कालेज को केंद्रीय या राज्य विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं लगातार एक वर्ष से अधिक समय तक हमने अपने संगठन के बैनर तले इसको विश्वविद्यालय बनाने को आंदोलन भी किया और आज भी हमारी मुहिम जारी है जनप्रतिनिधि लोगों को भी प्रयास करना चाहिए।
– बरेली से तकी रजा