बरेली। सहायक औषधि आयुक्त को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए बरेली विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग विभाग मनु शंकर ने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। फिलहाल उन्हें मुरादाबाद से हिरासत में लेकर बरेली लाया गया है। दरअसल एक शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को बताया था कि सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर खोलने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया था कि पहली किस्त 15 हजार और दूसरी किस्त में 20 हजार रुपये दिए जाने थे। इस शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने गुरुवार को हकीकत जानने के लिए सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद के खिलाफ जाल बिछाया और मनु शंकर को रंगे हाथ 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस इंस्पेक्टर अरविंद आचार्य ने बताया कि सहायक आयुक्त औषधि की तलाशी के दौरान उनके पास से 1.30 लाख रुपये अलग से नकद बरामद किए गए। इस रकम को लेकर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी अफसर को विजिलेंस टीम थाना सिविल लाइंस में आमद कराकर अपने साथ बरेली लेकर आई है। संबंधित धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव