बाड़मेर/राजस्थान- राज्य में पत्रकारों के लिए मौजूदा बजट सत्र में राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने घोषणा की इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया (रजि.) संगठन ने आभार व्यक्त किया।
संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने कहा कि सरकार ने अपने बजट सत्र के दौरान गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों को भी कोराना योद्धा माना है जो सराहनीय है पहले कोरोना भड़भड़ी के दौरान पत्रकार साथी की मौत होने पर अधिस्वीकृत पत्रकारों को पचास लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान था अब सरकार ने गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी यह लाभ देने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है जो तारीफ ऐ काबिल है।
जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इडिया के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने वेबनार पर कहा की मौजूदा हालात को देखते हुए पत्रकारिता और पत्रकारों को अपना खोया हुआ सम्मान बापस लाने के लिए हमेशा जन सरोकार की पत्रकारिता से जुड़ना होगा। आज पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता करने से डरता है उसे निष्पक्ष और निर्भीक होकर पत्रकारिता करने के लिए जरूरी है कि देश में अब जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए ।इसके लिए अब हमे मिलकर एकता अपनी कलम की लेखनी के माध्यम से दिखानी होगी।
संगठन के प्रदेश संयोजक फिरोज खान ने कहा कि अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए नियमों के सरलीकरण की घोषणा भी सरकार ने बजट सत्र के दौरान की है इससे पत्रकारों को लाभ होगा।इसके लिए संगठन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करता है।
राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लाये इसकी संगठन मांग करता है।आजकल जगह जगह पर असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों को झूठे मुकदमों में जानबूझकर फंसाया जा रहा है पत्रकार हमेशा ही समाज और सरकार के बीच की कडी का काम करता है।
बाड़मेर मुख्यालय पर डाक बंगले के आगे एक दूसरे को बधाइयाँ देकर खुशी का इज़हार किया गया इस दौरान
दिनेश बोथरा, विजय कुमार शर्मा, धर्म सिंह भाटी, हरीश चाडक, प्रेम दान देथा, पवन जोशी, रतन दवे, कन्हैयालाल डलोरा, सुरेश जाटोल, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, लाखाराम जाखड़, पूनम सिंह, महेश गौड़, कालू माली,नरपत रामावत, सुरेश सोढा, अशोक शैरा,हैमराज चौधरी, प्रवीण बोथरा, जसवंत सिंह चौहान, शैलेश वासू , बाबू भाई शेख, जसराज दईया, प्रहलाद प्रजापत, शुशिला दहिया,अशोक राजपुरोहित, हितेश तंवर, आन्नद आचार्य, ओमजी माली, जसवंत सिंह इन्दा, ठाकरा राम मेघवाल , मनमोहन सेजू ,छगन सिंह, प्रेम परिहार, धर्मेन्द्र फुलवारिया, अशोक दइया, जसराज जांगिड़, राजू माली, भैरा राम चौधरी, अश्वनी रामावत, उम्मेद केमरामेन, ओमप्रकाश दइया सहित अन्य पत्रकार मित्र उपस्थित रहे ।