आज़मगढ़- आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर अपराधियों के सक्रिय होने के साथ ही पुलिस की चुनौतिया बढ़ गयी हैं। इसी क्रम में पुलिस को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर भारी संख्या में तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया जहां पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया वहीं एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया इनके द्वारा बेचे गये अवैध असलहे के कड़ी को चिन्हित कर शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इस असलहा को तीन से पांच हजार रुपए में अपराधियों के बेचते थे। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस और जगहों पर लगातार दबिश दे रही है। पर्दाफ़ाश करने वाली टीम को एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने 10 हज़ार इनाम की घोषणा की। एसपी के अनुसार अब तक छापेमारी अभियान में 124 अवैध असलहों को बरामद किया गया। इसी क्रम में आज पुलिस टीम ने जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापेमारी में अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। इस दौरान तमंचे बनाने के उपकरणों के साथ ही अर्द्धनिर्मित तमंचा, कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधियों को 3 से 5 हज़ार रुपयों में प्रति असलहा सप्लाई करते थे। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी। एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पुरस्कार घोषित अपराधियो की गिरफ्तारी, अवैध शस्त्र और अवैध शराब बरामदगी के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीबीखुर्द नदी के किनारे कुछ लोग अवैध शस्त्र का कारखाना चला रहे है इस सूचना पर मय फोर्स के द्वारा मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर आज दबिश देकर अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे बच्चेलाल, निवासी ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर आजमगढ व सुबाष राजभर, निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर आजंमगढ को मौके पर ही मय अवैध शस्त्र कारखाना सहित पकड़ लिया गया। तथा मौके से कुल 9 तमंचा जिसमें 5 तमंचा 315 बोर व 4 तमंचा 303 बोर, 5 अर्धनिर्मित लोहे की नाल, 4 जोड़ी तमंचा बाडी, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, खोखा कारतूस, 5 लोहे की छोटी-बड़ी छेनी, एक निहाई, 2 लोहे का बर्मा, 4 इंच की काटी, 2 लोहे की प्लेट, एक अकुरी की छड़, 2 प्लास, 3 हथौड़ी, 2 सुम्मी, एक भठ्ठी, दो किग्रा कोयला व शस्त्र बनाने के भारी संख्या उपकरण बरामद हुआ। वहीं मौके से अभियुक्त प्रकाश यादव, नीबी खुर्द, मुबारकरपुर रहने वाला भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर में धारा 3/5/25 ARMS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों का चालान कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़