बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने 19 शराब के पव्वों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है। शनिवार की देर रात थाना पुलिस एएनए कट पर ग्रस्त करते हुए माधौपुर माफी अंडर पास पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर रुकमपुर जाने वाले रास्ते पर खोखे के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कटटे मे देशी शराब के पौवे लेकर खड़ा हुआ मिला। पुलिस ने घेरा बंदी कर दबोच लिया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली तो उसने अपना नाम महेन्द्र पुत्र चन्द्रसेन कश्यप निवासी रुकमपुर बताया। तलाशी से इसके दाहिने हाथ से एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ। जिसका खोलकर देखा तो देशी शराब के 19 पौवे मार्का सोल्जर बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव