चन्दौली- चंदौली जनपद के सकलडीहा से क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से बन रही अंग्रेजी व देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित अंग्रेजी एवं देसी शराब के शीशी साथ ब्रांडेड कंपनी की शराब के रैपर ,खाली बोतल ढक्कन व 4 जरकीनो में रखी गई 200 लीटर मिलावटी शराब के साथ केमिकल किया बरामद।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री पर नकेल कसने के लिए सकलडीहा सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विद्यासागर प्रसाद ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के महेशी गांव में खंडहर नुमा मकान में अवैध रूप से चलाए जा रहे अंग्रेजी व देसी शराब की मिनी फैक्ट्री पर छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाए गए निर्मित एवम अर्ध निर्मित शराब बरामद किया , बरामदगी में ब्लू लाइन कि 180 मिलीलीटर देसी शराब की कुल 220 सीसी , रॉयल स्टेज की 180 मिली लीटर की 327 सीसी खाली ,ब्रान्डेड कंपनी के स्टीकर, चार पैकेट ढक्कन ,अल्कोहल, 4 जरकीनो में रखे गए 50 -50 लीटर की 200 लीटर मिलावटी शराब के साथ एक डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद किया, सकलडीहा सीओ ने बताया कि सकलडीहा कोतवाली के महेशी गांव के अखिलेश मिश्रा के घर मे अवैध रूप से केमिकल युक्त मिलावटी शराब का धंधा चल रहा था जिसमे दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
सीओ ने यहाँ तक बताया कि शराब में केमिकल मिलाकर के सस्ते दाम में बेचा जाता है और यही केमिकल की मात्रा कम या अधिक होने पर जहरीली हो जाती है जिससे आए दिन इसको सेवन करने वाले लोगों की मौत भी होती रहती है हालांकि इसे समय रहते ही पुलिस ने अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करके चुनाव में अवैध शराब की बिक्री के द्वारा होने वाली जन हानी को रोकने में सफल रही।
रंधा सिंह चन्दौली