बिहार:(हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के बिक्रमपुर में अबैध रूप से नियमित रूप से बिजली के तार काटने का मामला सामने आया है । उपभोगता राजकुमार पर बिभाग का पैसा बकाया था , जो माह अगस्त में जमा कर कनीय अभियंता को आवेदन दिया गया। जिसका सत्यापन प्रति उपभोगता के पास है , फिर भी विभाग का हवाला देते हुय चंदन कुमार नामक कर्मचारी जो ललन ( विकाश कुमार) सिंह नामक फ़्रेंचाइज़र के आदेश पर बिक्रमपुर सहदेई प्रखण्ड के मजरोहि शहरिया में बिजली बकाया होने का हवाला देते हुय (RRF विकाश कुमार उर्फ ललन सिंह) बिजली काटने का आदेश दिया गया जिसके मौखिक आदेश पर श्री चंदन कुमार पिता योगी प्रसाद सिंह, महनार निवासी लाइन न काटने जाने पर 14000 हजार का मुआवजा देने की बात कही जबकी बकाया पैसा जमा की बात रसीद के साथ उपभोगता के द्वारा दिखाया गया लेकिन श्री चंदन के द्वारा लाइन काटने का दवाव दिया गया जिसपर ग्रामीण उग्र होकर बिजली कर्मचारी की बंधन बना लिया जिसकी जानकारी कनीय अभियंता स्नेहलता को दिया गया जिसपर कनीय अभिय अभियंता ने साफ तौर पर कह दिया गया कि मैं चंदन के कार्यकलाप से संतुष्ठ नही होने के कारण 12.09.18 को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया कि आपको मेरे क्षेत्राधिकार में काम नही करना है फिर भी अगर काम करते है तो इसकी जिम्मेवारी हमारी नही होगी। फिलहाल एक आवेदन कनीय अभियंता को दिया गया है, जिसपर कनीय अभियंता कर्मी पर FIR करने की बात कह रही है।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
अवैध रूप से नियमित बिजली कनेक्सन काटने का फ्रेंचाइजी कर्मी पर लगा आरोप
