बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे मिट्टी का अवैध खनन बहुत तेजी से हो रहा है। रविवार को मिट्टी की अवैध खनन होने की सूचना पर पुलिस ने अवैध रूप से खनन पर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर थाने पर खड़ा कराया। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा मे रविवार की सुबह मिट्टी का अवैध खनन होने की सूचना थाना प्रभारी मनोज कुमार को मिली। थाना प्रभारी ने हल्का दरोगा बीरेंद्र सिंह को भेजा। कुरतरा से अवैध रूप से मिट्टी भरकर आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को रोक लिया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक मोहम्मद दानिश पुत्र कदीर हुसैन निवासी नई बस्ती से खनन संबधी कागजात मांगे। चालक कोई कागजात नही दिखा सका। जिस पर पुलिस मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले आई। थाना प्रभारी ने मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर थाने पर खड़ा कराया। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर के चालक को पूछताछ के बाद जाने दिया।।
बरेली से कपिल यादव