अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी से मिली पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर

*जनता का नही होने देंगे उत्पीड़न व शोषण – शशीबाला

*अवैध रूप से कट रही कॉलोनी पर चेलेगा योगी जी का बुलडोजर

नागल देवबंद(सहारनपुर) -नगर व कस्बे नागल में अवैध रूप से कालोनियों का जाल बिछाकर कर सरकार से राजस्व की चोरी कर रहे कॉलोनियों पर चलेगा योगी जी का बुलडोजर व अवैध कॉलोनाइजरों पर कसेगा शिकंजा उन्होंने कहा कि जनता का उत्पीड़न किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा ना ही अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे कॉलोनाइजरों की दादागिरी चलने दी जाएगी सबके ले आउट चैक कराए जाएंगे और जो कॉलोनी काटने के लिए शाशन ने मानक तय किये है वो पूरे कराए जाएंगे।
आज इसी समस्या को लेकर पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की और नागल व देवबन्द मे चल रहे गड़बड़ झाले की जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी ने नागल व देवबन्द मे कट रही कॉलोनियो को चिन्हित कर उनकी जांच कर कार्यवाही की बात कही है, और अगर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी,लेखपाल, कानूनगो की इसमें संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर गरीबो का खून चूसने वाले इन अवैध कालोनी व कालोनाइजरों पर कार्यवाही में हीलाहवाली की गई तो लखनऊ में जाकर मुख्य सचिव से पूरे प्रकरण की शिकायत की जाएगी।
पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर गरीब जनता का उत्पीड़न व शोषण नही होने देंगी और गरीब की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वालो को बख्शेगी नही।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *