सीबीगंज, बरेली। जिलाधिकारी के आदेश पर औषधि विभाग ने गुरुवार को सीबीगंज क्षेत्र के बल्लाकोठा गांव मे बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 90 हजार रुपये की अवैध एलोपैथिक दवाएं बरामद की गईं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 दवाओं के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है। दरअसल, ड्रग विभाग की टीम मे औषधि निरीक्षक राजेश कुमार और अनामिका अंकुर जैन दोपहर करीब दो बजे सीबीगंज के बल्लाकोठा पहुंचे। यहां लंबे समय से बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर अधिकारियों ने छापेमारी की स्टोर पर मौजूद नेकपाल पुत्र देवीलाल से जब दवाओं के क्रय विक्रय से संबंधित अभिलेख और लाइसेंस की मांग की गई तो कोई भी दस्तावेज नही दिखा सका। वही पंजीकरण संबंधी अन्य मानक भी अधूरे थे। टीम को स्टोर में कई तरह की एलोपैथिक दवाएं भी उपलब्ध मिली। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इन दवाओं की कीमत लगभग 90,000 रुपये है। इन सभी को जब्त कर सीज कर दिया गया। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दवाओं के नमूने जांच को लैब भेज दिए गए है। वही जल्द ही कोर्ट में वाद भी दायर किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव