फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव शाहपुर बनियान मे शनिवार को औषधि विभाग की टीम ने अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। जहां से 50 हजार रुपये की जीवन रक्षक दवाओं को सीज किया गया है। इस कार्यवाही के बाद मेडिकल संचालकों मे हड़कंप मचा हुआ है। थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव शाहपुर बनियान मे अवैध रूप से मेडिकल संचालित होने की सूचना औषधि विभाग की टीम को मिली थी। जिसके बाद औषधि निरीक्षक बरेली अनामिका अंकुर जैन व राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल संचालक धर्मवीर सिंह मौके पर मिला। संचालक धर्मवीर सिंह निवासी तिलहर, गांव देवरास जिला शाहजहांपुर से लाइसेंस आदि मांगा गया तो वह नही दिखा पाया। मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। लिहाजा 50,000 कीमत की सभी औषधियों को फार्म 16 पर अंकित करते हुए सीज किया गया। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने व विवेचना पूरी होने के बाद आरोपी संचालक के खिलाफ न्यायालय मे परिवाद दाखिल किया जाएगा। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठान में भंडारित दवाओं में से संदेह के आधार पर चार संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। जिन्हें जांच एवं विश्लेषण के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव