बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने अवैध खनन सूचना पर अभियान चलाकर पुलिस के साथ छापामारी कार्यवाही करके चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़कर पुलिस को सौप दी। चालक फरार हो गए। शनिवार को समाधान दिवस मे पहुंच रही एसडीएम तृप्ति गुप्ता को खनन माफियाओं ने ठिरिया खेतल और टिटौली के पास अवैध खनन करके ट्रैक्टर ट्राली मे मिट्टी और रेत ले जाने की सूचना मिली। जिस पर एसडीएम ने पुलिस को साथ लेकर दोनो जगह छापामारी कार्यवाही करके चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर थाना पर खड़ी करा दी। चालक चारो ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़कर भाग गए। हल्का लेखपालो की लिखित तहरीर पर पुलिस ने चारो को सीज कर दिया। मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि शनिवार को अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर सीज किया गया है। जिसमें तीन ट्रैक्टर ट्रॉली रेत और मिट्टी भरी है। जबकि एक खाली है।।
बरेली से कपिल यादव