अवैध निर्माण पर फिर चला बुलडोजर, छह कॉलोनियां ध्वस्त

बरेली। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध निर्माण पर सोमवार को बीडीए ने अभियान चलाया। सिविल लाइन, चौपुला, विकास भवन के आसपास निर्माणाधीन और पूर्व निर्मित भवनों की जांच की गई। इस दौरान बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे छह कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। कई भवनों को सील किया गया। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. के निर्देश पर संयुक्त सचिव दीपक कुमार, ओएसडी अजीत कुमार व अन्य अधिकारियों व अभियंताओं की टीमों ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। संयुक्त सचिव की अगुआई में प्रवर्तन टीम ने बिथरी चैनपुर के सैदपुर खजुरिया एवं उमरिया में छह अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार आरिफ गाजी एवं जीशान द्वारा 7,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के भूखंडों का चिह्नांकन, साइट आफिस एवं बाउंड्रीवाल आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण कराया जा रहा था। तौफीक खान 5000 वर्गमीटर, बंटी खान 3000 वर्गमीटर में अवैध कालोनियों का निर्माण करा रहा था, जिसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। क्षेत्र मे ही जहीर, आसिम, नसीम आदि की 5000 वर्गमीटर, वाहिद खान की 1500 वर्गमीटर, उवैस खान की 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही कालोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण-प्लाटिंग करने से पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराना अनिवार्य है। भवन-भूखंड क्रय करने से पूर्व उसकी मानचित्र स्वीकृति संबंधी जानकारी प्राधिकरण से अवश्य प्राप्त कर लें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *