बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे रास्ते पर अवैध निर्माण के चलते कस्बा की गलियां तंग होती जा रही है। जिससे आम नागरिकों को आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा की गौसिया मस्जिद के पास किए जा रहे अवैध निर्माण रोकने के असद अंसारी ने एसएसपी से की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेहदी हसन के परिवार ने सड़क पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे रास्ता बाधित हो गया है। राहगीरों ने इस अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। शिकायत के बाबजूद नगर पंचायत ने जब कोई कार्यवाही नही की तब इस संबंध मे असद अंसारी ने एसएसपी से शिकायत की है।।
बरेली से कपिल यादव