राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के माध्यम से लाखों ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है लेकिन इस परियोजना की मुख्य पाइपलाइन पर अवैध जल कनेक्शन लेकर खेती अथवा अन्य व्यवसाय करने वाले कुछ व्यक्तियों की ओर से जल आपूर्ति व्यवस्था को बाधित किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और आमजन से भी इसमें सहयोग की अपील की है।
बाड़मेर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम बालवा के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को अवैध जल कनेक्शन या जल चोरी के संबंध में जानकारी है तो वह इसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा, ताकि कोई असुविधा या डर का माहौल ना बने। अवैध कनेक्शन और पानी चोरी की सूचना हजारीराम बालवां अधीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत बाड़मेर के मोबाइल नम्बर 99828 66677 और नेमाराम बामणिया अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परियोजना खंड मोहनगढ़ के मोबाइल नम्बर 98293 11751 पर दे सकते है। सूचना देने वाले के नाम को गुप्त रखा जाएगा।
– राजस्थान से राजूचारण