अवैध तरीके से सेटबैक कवर कर बनाए गए निर्माण ध्वस्त

राजस्थान/जयपुर- जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा आज शनिवार को कार्रवाई करते हुए जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) स्थित योजना सरस्वती एन्क्लेव के भूखण्ड संख्या ए-121, न्यू सांगानेर रोड में अवैध रूप से सेटबैक कवर कर बनाए गए निर्माणों को ध्वस्त किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (दक्षिण) में भूखण्ड संख्या ए-121 सरस्वती एन्क्लेव, न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर में अवैध रूप से सेटबैक कवर कर अवैध निर्माण कर लिया गया था, जिसे ध्वस्त करवाया गया।
सैनी ने बताया कि प्रवर्तन शाखा द्वारा भवन मालिक को जेडीए अधिनियम के तहत नोटीस जारी करने तथा माननीय न्यायालय जेडीए द्वारा उक्त प्लाट पर अन्य निर्माण नहीं करने के आदेष के बाद भी भवन मालिक द्वारा एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कर लिया गया था। भवन मालिक द्वारा जेडीए नियमों के विपरीत भवन का अनुमति से ज्यादा ऊॅचाई तक निर्माण कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा इस भवन को कई बार सील किया गया परन्तु भवन मालिक द्वारा बार-बार सील तोडकर निर्माण किया जा रहा था। इस भवन का निर्माण चार भूखण्डों का एकीकरण कर बिना जेडीए की अनुमति से बनाया गया था। इस भवन में आगे की ओर 20 फीट, पीछे 15 फीट तथा शेष दोनों ओर 10-10 फीट सेटबैक लागू होना था, पर भवन मालिक द्वारा बिल्डिंग बाईलॉज की पूर्ण रूप से अनदेखी करते हुए संपूर्ण सेटबैक को कवर करते हुए भवन का निर्माण कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *