बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने अवैध तमंचे सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने अगरास से ईदगाह को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक पवन पुत्र नरेशपाल निवासी ग्राम अगरास को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बताया कि वह तंमचा व कारतूस अपने पास शौक के तौर पर लोगों पर धौंस जमाने के लिये रखता हैं। जिससे लोग उससे डर कर रहे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी पर जनपद के अलग-अलग थानों मे पॉक्सो, गैंगस्टर सहित नौ मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव