वाराणसी/पिंडरा- जनपद वाराणसी के फूलपुर पुलिस को आज एक सफलता हाथ लगी हैं।फूलपुर पुलिस ने एक युवक को मंगारी स्थित एक घर के चहारदीवारी में घुस कर चोरी करने के प्रयास के दौरान सूचना पर रविवार को सुबह 8 बजेें धर दबोचा। उसके पास से पुलिस ने डेढ़ किलो अवैध गांजा व नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर फूलपुर श्यामबाबू ने बताया कि रविवार को 8 बजे फूलपुर थाने के दरोगा संजय यादव व रविशंकर निषाद मय कांस्टेबल गश्त पर थे । तभी मुखबिर की सूचना मिली कि मंगारी ब्लॉक के समीप एक घर के चहारदीवारी में चोरी से घुसे युवक शुभम सिंह निवासी नेवादा फूलपुर को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से डेढ़ किलो अवैध गांजा, एक चाकू व 23 सौ रुपये नगद बरामद हुआ। उसके ऊपर फूलपुर थाने में चोरी,आर्म्स एक्ट के धारा समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)