लखीमपुर-खीरी – ज़िले की श्रीनगर विधानसभा से विधायिका मंजू त्यागी की तानाशाही चरम पर है जिला भाजपा संगठन उनके बचाव में है जबकि वायरल ऑईडियो में उनका भ्रष्टाचार उजागर होता जा रहा है विधायिका द्वारा यह कहा जा रहा है कि मैं किसी से डरती नहीं वाकई में यह सत्य है अगर वह डरेगी तो उनकी दबंगई और तानाशाही तार-तार हो जाएगी फूलबेड़ थाने में थाना प्रभारी विद्याराम दिवाकर को अपनी मनमर्जी का लाकर बिठाना और थाने में विधायिका का ही फरमान चले बिल्कुल फिल्मी अंदाज में विधायिका अपनी नेतागिरी इस्तेमाल कर रही हैं और अवैध खनन के बारे में फूलबेहड़ थाना प्रभारी को हुक्म दे रही है कि श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम खासा पुरवा हेल्का नंबर 4 जो लौकिहा के आगे है उसमें पचासों ट्रालियों का अवैध खनन हो रहा है और खनन करने वाले शिव कुमार सुकई पुरवा हेतराम और रामजी दोनों व्यक्ति सिसैया के हैं इन्हें रुकवा कर या तो अपने अंडर में लो या तो मेरे अंडर में करो ज्यादा बक-बक करें तो इनकी टांगे फाड़ दो जिससे स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि विधायका अवैध खनन में पूरी तरीके से लिप्त है और इसका भी उदाहरण सामने आ गया कि वो अपनी मनमर्जी का थाना प्रभारी बिठाल अपने मनमानी ढंग से काम कराती है हुक्म की फरमानी में अगर वक्त लग जायेगा तो जूता निकाल कर मारने की धमकी तक दे डालती है और करा देती है एसपी खीरी से फूलबेहड़ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर जिससें स्पष्ट होता है कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की श्रीनगर विधायिका इसके उलट चलती है फूलबेहड़ थाना प्रभारी का साथ और खुद का अपना विकास करती है मामला मीडिया में तूल पकड़ रहा है न जिला स्तर से न प्रदेश स्तर से विधायिका के खिलाफ एक्शन लिया जाना भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा समाज के सामने उजागर हुआ।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी
अवैध खनन हमारे या तुम्हारे अंडर में होगा दूसरा करें तो टांगें फाड़ दो : विधायिका मंजू त्यागी
