बरेली। जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद है। प्रशासन इन दिनों खनन रोकने की कवायद में जुटा हुआ है। दो दिन पहले ही भोजीपुरा और इज्जतनगर में बड़े पैमाने पर हो रहे खनन को प्रशासन की टीम ने पकड़ा था। प्रशासन के सख्त रवैये से खनन माफिया अब हमले पर उतारू हो गए है। सोमवार को इज्जतनगर के चावड़ में खनन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम विशु राजा की टीम पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एसडीएम की टीम पर फायरिंग भी की। हमले में उनकी टीम बाल-बाल बच गई। लेकिन उनके अर्दली को चोट लग गई।घायल अर्दली का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। एसडीएम की ओर से इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आपको बता दें कि सोमवार को एसडीएम विशु राजा को सूचना मिली कि इज्जतनगर के चावड़ में बड़े पैमाने पर मिट्टी और रेत का खनन हो रहा है। इस पर एसडीएम टीम के साथ सुबह छह बजे मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही खनन कर रहे लोगोंं ने हमला कर दिया। चाकू लेकर दौड़ाने के साथ फायरिंग भी की। इसमें एसडीएम विशु राजा तो बच गए लेकिन उनके अर्दली घायल हो गया।आनन-फानन में अर्दली को जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद एसडीएम ने और फोर्स मंगाकर कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान खनन माफिया तो कोई गिरफ्तार नहीं हो सका लेकिन टीम ने दो ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में कर ली है। बाकी खनन माफिया और उनके साथी अपने साथ ले गए। घटना के बाद एसडीएम ने जानलेवा हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव