Breaking News

अवैध खनन पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू

सीतापुर- चोरी छिपे से जिले में हो रहे अवैध तरीके से खनन माफियाओ पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू करते हुए जिलाधिकारी सीतापुर के द्वारा जारी दिशानिर्देशन में सोमवार को उपजिलाधिकारी बिसवा शिशिर कुमार की अगुवाई मे खनन अधिकारी संजय प्रताप द्वारा कई जगहों पर छापे मारी की गई।चिन्हित जगहों पर तो खाली हाँथ लौटे।मुखविर की सूचना सोमवार को रेउसा थाना के नई जगह पर अचानक छापेमारी की गई।जंहा से बालू डंप कर खनन करते एक जे सी बी को मौके पर पाया गया।वही उपजिलाधिकारी बिसवा शिशिर कुमार ने बताया जिलाधिकारी के दिशानिर्देशन में छापेमारी के दरमियान रेउसा थाना के रसूलपुर के उत्तर साइड में स्थित चौका नदी के करीब चकरोड से सटे हुए किसी के खेत मे खनन करते जे सी बी पकड़ी गई।चालक मौके से जे सी बी छोड़कर भाग निकला।जे सी बी को सीज कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।एसडीएम ने यह भी बताया।कि खनन स्थल के चारो तरफ खेत है।जो कि चक रोड, अन्य खेतो को बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है।विना परमिशन,रॉयल्टी,मानक विहीन काफी गहरा खनन किया गया।विधिक कार्यवाही करने के उपरांत शासन को रिपोर्ट भेजी गई।खनन अधिकारी संजय प्रताप उपस्थित रहे।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *