Breaking News

अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर की सीज: एक गिरफ्तार, दो फरार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसडीएम के आदेश पर थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के करीब दिजोड़ा नदी से रेत का खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने पकड़ी। जिसे सीज कर दिया गया है। जिसने एक ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है जबकि दो चालक मौके से फरार हो गए। गुरुवार की सुबह ठिरिया खेतल गांव के लोगों ने एसडीएम को सूचना दी थी कि इस समय करीब दस बजे ट्रैक्टर ट्राली रेत भर रही है। एसडीएम के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल पर खनन माफिया खनन कर रहे थे। एसडीएम के आदेश पर पहुंची पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। इसके साथ ही एक चालक को गिरफ्तार किया जबकि दो चालक मौके से फरार हो गए। एक बड़े खनन माफिया को इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी। जिससे उसने पहले ही अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों को खड़ा करवा दिया था। यह ट्रैक्टर ट्राली किसी भट्टे की परमिशन पर रेत लेकर जाती है लेकिन एक ट्रैक्टर की परमिशन पर करीब 10 ट्रैक्टर रोजाना नदी से खनन करते है। एसडीएम मीरगंज को पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी। एसडीएम ममता मालवीय ने बताया कि उन्होंने सीओ के साथ ठिरिया खेतल नदी का मौका मुआयना किया था। जहां से लगभग 100 ट्राली रेत प्रतिदिन निकाली जा रही है। एसएचओ चंद्र किरण यादव को खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *