अवैध कॉलोनी पर चला बीडीए का बुलडोजर, तीन भवन सील

बरेली। बीडीए की ओर से अवैध कॉलॉनी व निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। मंगलवार को टीम ने चार स्थानों पर कार्रवाई की। बीडीए की टीम पहुंचते ही अवैध निर्माण करा रहे लोगों के खलबली मच गई। बीडीए की टीम ने सबसे पहले बिथरी चैनपुर के रामनगर गौंटिया मे कार्रवाई की। यहां पर सात हजार वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बीडीए से नक्शा स्वीकृत कराए बगैर सड़क, नाली एवं भूखंडों का आदि का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी का निर्माण व स्थल विकास कराया जा रहा था। जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसके बाद अगली कार्रवाई पीलीभीत रोड पर हुई। यहां पर बैरियर नंबर दो के पास 110 वर्गमीटर मे कॉलम खड़े कर व्यावसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। जिसे सील किया गया। इसके बाद वही पर अमरुद्दीन के 160 वर्गमीटर के भवन मे भूतल के ऊपर प्रथम तल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील किया गया। वही दानिश मलिक का पीरबहोड़ा के पास 140 वर्गमीटर के भवन मे बिना अनुमति प्रथम तल का निर्माण कराया जा रहा था। इसे भी सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता अजीत कुमार, संयुक्त सचिव सीताराम, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *