बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को एयरफोर्स स्टेशन बरेली के पास अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की। इसके अलावा पीलीभीत बाईपास स्थित चावड़ गांव के पास बनी दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। वायुसेना स्टेशन बरेली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसके चारों ओर किए गए अतिक्रमणों को बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने हटाया। अवैध निर्माण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि किसी ने इस क्षेत्र में अवैध निर्माण किया तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीलीभीत बाईपास के पास दो अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही थी। जिनमें बिना अनुमति सड़क, नाली, बिजली के पोल और भूखंडों का निर्माण किया जा रहा था। बाबू खां और रईस खां द्वारा 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सड़क, नाली, बिजली के पोल का निर्माण चल रहा था। वहीं नन्हें खां द्वारा 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मिट्टी भराई और अन्य अवैध विकास कार्य किया जा रहा था। दोनों ही अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान टीम में बीडीए के सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सीताराम, अजीत साहनी और प्रवर्तन टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की।।
बरेली से कपिल यादव