मुज़फ्फरनगर /खतौली- जनपद मुज़फ्फरनगर के क़स्बा खतौली में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अपनी नजरें टेडी कर ली है रविवार को यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए खतौली के कई इलाकों में बनी अवैध कालोनियो को बिस्मार किया गया है।
दरअसल मामला खतौली क़स्बा अंतर्गत सफेदा रोड, ग्राम शेखपुरा , शमशान घाट के निकट और सिर्धन मोड़ बुढाना रोड क्षेत्र के अलावा सरकारी अस्पताल के पीछे क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों में प्लॉटिग व निर्माणाधीन मकानों को लेकर है जहां आज इन जगहों पर अवैध रूप से कराए गए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया है किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था ।
आज हुई अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई से स्थानीय बिल्डरों और कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है ओर वे अपने अपने आकाओं पर जोर गुजारिश करने में लग गए हैं तो वहीं अधिकारीयों की माने तो अवैध कॉलोनियों पर आगे भी इसी तरह कार्रवाई हो सकती है।एमडीए सचिव ने जनाकारी देते हुए बताया कि शहर के आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां बड़ी संख्या में काटी गई थीं जिनकी शिकायतें काफी लम्बे समय से मिल रहीं थी जिन्हें आज बिस्मार किया गया है उन्होंने बताया की कॉलोनी का रेरा में पंजीकरण भी अनिवार्य है।
साथ ही एमडीए से तलपट मानचित्र पास कराना भी जरूरी होता है यह अधिकांश कॉलोनी काटने वालों ने नहीं कराया है बताया गया कि एमडीए द्वारा कॉलोनी काटने वालों और जमीन के मालिकों को नोटिस जारी किए गए थे उन्हें तलपट मानचित्र पास कराने और रेरा में पंजीकरण कराने के लिए कहा गया था लेकिन किसी ने भी ऐसा नहीं किया रविवार की सुबह एमडीए सचिव महेंद्र प्रसाद खतौली पहुंचे एम डी ए सचिव और एसडीएम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में टीम द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
रिपोर्ट भगत सिंह